उद्योग क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में 2 मिलियन रोजगार सृजित करने की क्षमता है

चेन्नई । कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री (एमएसडीई), भारत सरकार, डॉ महेन्द्र नाथ पांडे ने आज चेन्नई में एक समारोह, जहां चमड़े के क्षेत्र में एक हजार से अधिक उम्मीदवारों को पूर्व अर्जित ज्ञान की स्वीकृति (आरपीएल) प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया, में बोलते हुए कहा, चमड़ा क्षेत्र एक निर्यात संचालित क्षेत्र है और अगले 5 वर्षों में इसमें 2 मिलियन रोजगार सृजित करने की क्षमता है। भारत सरकार ने हाल ही में 2019 के बजट में घोषणा की थी कि इस क्षेत्र में कच्चे और अर्ध-तैयार चमड़े के लिए निर्यात शुल्क को तर्कसंगत बनाया जाएगा।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री (एमएसडीई), भारत सरकार, डॉ महेन्द्र नाथ पांडे ने